16 दिसम्बर विजय दिवस : उत्तराखंड के 255 रणबांकुरों ने दी थी शहादत
देहरादून : 1971 के युद्ध की बात करें तो भारतीय सेना की इस विजयगाथा में उत्तराखंड के रणबांकुरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस युद्ध में उत्तराखंड के 255 रणबांकुरों ने कुर्बानी दी थी। रण में दुश्मन से मोर्चा लेते हुए उत्तराखंड के 78 सैनिक घायल हुए।
इन रणबांकुरों के अदम्य साहस का लोहा पूरी दुनिया ने माना।
इस जंग में दुश्मन सेना से दो-दो हाथ करने वाले सूबे के 74 जांबाजों को वीरता पदक मिले थे।
शौर्य और साहस की यह गाथा आज भी भावी पीढ़ी में जोश भरती है।
इतिहास गवाह है कि वर्ष 1971 में हुए युद्ध में दुश्मन सेना को नाको चने चबवाने में उत्तराखंड के जवान पीछे नहीं रहे।
0 Comments