प्रदेश में आज सामने आये 424 नए संक्रमित, चार की मौत, आंकडा पंहुचा 77997
प्रदेश में आज 424 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 171 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 28, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में 19, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व बागेश्वर में नौ-नौ व चंपावत में तीन संक्रमित मामले मिले हैं। बीते 24 घंटे के अंदर चार मरीजों की मौत हुई कुल संक्रमितों की संख्या 77997 पहुंच गई है
0 Comments