कोरोना अपडेट उतराखंड :प्रदेश में आज सामने आये 567 नए मरीज, तीन ने तोड़ा दम
प्रदेश में आज सामने आये कोरोना के 567 नये केस, स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 केस अल्मोड़ा, 16 बागेश्वर, 26 चमोली, 21 चंपावत, 194 देहरादून, 37 हरिद्वार, 123 नैनीताल, 18 पौड़ी, 21 पिथौरागढ़, तीन रुद्रप्रयाग, 14 टिहरी, 20 यूएसनगर, 17 उत्तरकाशी में सामने आए। कुल एक्टिव केस की संख्या 6140 हो गई है। मरीजों की मौत हुई। 498 मरीज ठीक भी हुए। कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा अब 84069 पहुंच गया है।
0 Comments