कोरोना अपडेट उत्तराखंड: आज आये 577 नए कोरोना मामले, 6 ने तोड़ा दम
देहरादून : प्रदेशभर में आज 577 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अल्मोड़ा में 28, चमोली में 39, चम्पावत में 07, देहरादून में 164, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 88, पौड़ी गढ़वाल 80, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 11, टिहरी में 24, यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में 28-28 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। चिंता की बात है कि कोरोना संक्रमण से आज एक डाॅक्टर सहित छह लोगों ने दम तोड़ दिया है।
0 Comments