UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : प्रदेश में आज सामने आये 680 नए संक्रमित, 08 मरीजों की हुई मौत

कोरोना उतराखंड : प्रदेश में आज सामने आये 680 नए संक्रमित, 08 मरीजों की हुई मौत

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दो दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या छह सौ से अधिक है। बीते 24 घंटे के भीतर 680 नए संक्रमित और आठ मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 77573 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5176 पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 12045 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 680 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 307 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 87, अल्मोड़ा में 50, हरिद्वार 38, पिथौरागढ़ में 36, पौड़ी में 33, ऊधमसिंह नगर में 31, चमोली में 27, टिहरी में 15, चंपावत में 14, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मामले सामने आए हैं। 

Post a Comment

0 Comments