कोरोना अपडेट उतराखंड : आज सामने आये 725 नए संक्रमित, 09 मरीजों की हुई मौत
देहरादून : कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड में 725 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मार देहरादून जिले पर पड़ रही है। देहरादून जिले में 256 लोग संक्रमित मिले हैं इसके साथ ही नैनीताल जिले में 115 पौड़ी में 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, चमोली में 57 व पिथौरागढ़ में 55 नए मामले आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 43, ऊधमसिंहनगर में 30, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में 18-18 व टिहरी गढ़वाल में 13 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि आज 9 कोरोना संक्रमितो ने दम तोडा है बता दें कि अभी तक प्रदेश में 81211 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिनमें 72987 स्वस्थ हो चुके हैं। हाल में 5934 एक्टिव केस हैं, जबकि 949 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल 1341 लोगों की मौत हुई है।
0 Comments