UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना अपडेट उतराखंड : प्रदेश में आज आये 728 नए कोरोना केस, जबकि 10 की हुई मौत

कोरोना अपडेट उतराखंड : प्रदेश में आज आये 728 नए कोरोना केस, जबकि 10 की हुई मौत


 देहरादून :राज्य में आज सामने आये कोरोना के 728 नए मरीज इनमें अल्मोड़ा में 41, बागेश्वर में 21, चमोली में 28, चम्पावत में 10, देहरादून में 246, हरिद्वार में 72, नैनीताल में 132, पौड़ी में 37, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 26, यूएस नगर में 32 और उत्तरकाशी में 26 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 81939 हो गई है। 73422 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1351 हो गया है।  

Post a Comment

0 Comments