कोरोना अपडेट उतराखंड: प्रदेश में फिर हुआ कोरेाना विस्फोट, सामने आये 830 नए केस,12 की मौत
एक बार फिर राज्य में कोरेाना का विस्फोट हुआ है। गुरुवार को राज्य में 830 नए मरीज सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा में 53, बागेश्वर में 24, चमोली में 52 , चम्पावत में 17, देहरादून में 273 , हरिद्वार में 63 , नैनीताल में 105, पौड़ी में 37 , पिथौरागढ़ में 61 , रुद्रप्रयाग में 55, टिहरी में 44 , यूएस नगर में 37 जबकि उत्तरकाशी जिले में 10 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जबकि 12 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 80,486 पहुंच गया है। अब तक और 1332 संक्रमितों की मौत हो गई है।
0 Comments