UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी उमेश कुमार द्वारा गैरराजनीतिक संगठन का गठन, दुर्गम क्षेत्र में पहुचाएंगे मेडिकल किट

वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी उमेश कुमार द्वारा गैरराजनीतिक संगठन का गठन, दुर्गम क्षेत्रों में पहुचाएंगे मेडिकल किट
ज्ञात हो कोरोना काल में लगातार तन मन धन से उतराखंड के प्रवासी भाईयों तथा स्थानीय जरूरतमंदों की सेवा कर प्रदेश का हीरो बनकर उभरे वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज सेवी श्री उमेश कुमार द्वारा हाल ही में उतराखंड के उत्थान हेतु "पहाड परिवर्तन समिति" नामक एक गैर राजनीतिक संगठन का गठन किया गया है बातचीत के दौरान श्री उमेश कुमार ने बताया कि वह तथा उनकी टीम लगातार प्रदेश के उत्थान के लिए काम कर रही है लेकिन उनके साथ जुड़े लोग टीम उमेश कुमार के नाम से काम कर रहे थे जो उनके सहयोगियों का उनके प्रति प्यार था लेकिन उन्हें यूँ सेवा के काम में अपने नाम की पब्लिसिटी करना काफी बुरा सा लगता था हालांकि मना करने के बावजूद यह उनकी टीम का प्यार था, लेकिन वह चाहते थे कि वह एक संगठन के रूप में टीम पर राज करके नही बल्कि टीम के साथ जुडकर एक संगठन के रुप में और बडे पैमाने पर उतराखंड के अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवा का काम करें जिसके चलते उनके द्वारा इस संगठन का गठन किया गया है,
 आगे उन्होंने बताया कि यह संगठन प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में अच्छे सवास्थ्य, लगातार हो रहे पलायन पर अंकुश, तथा बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, भ्रष्टाचार पर लगाम आदि क्षेत्रों में पुरी निष्ठा तथा लगन से कार्य करेगा और हमारी कोशिश होगी कि एक खुशहाल सम्रद्ध उतराखंड का निर्माण करने में कम से कम एक छोटी पहल तो करें, बाकी भगवान के हाथ में है
आगे उन्होंने बताया कि इसी कडी में उनके संगठन का एक छोटा सा कदम है
उत्तराखंड के कई गाँवों में आस-पास अस्पताल ना होने के कारण गाँव वाले तबियत बिगड़ने पर दवाइयों से वंचित रह जाते हैं , जिसके चलते अत्यधिक तबियत ख़राब होने के कारण गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ते है इसी बात को ध्यान रख पहाड़ परिवर्तन समिति ने कुछ समय पूर्व ट्रायल फ़र्स्ट एड बॉक्स तैयार किए थे, ताकि बॉक्स में हर वो दवाई शामिल की जा सके जिससे उन्हें आपातकाल में सहायता मिल सके .. और आज उत्तराखंड के 13 ज़िलों के दुर्गम स्थानो के लिए 105 बॉक्स तैयार किए जा चुके हैं, हर जिले मे 7 दुर्गम स्थानो का चयन कर बॉक्स पहुँचाए जाएँगे।
और इनकी उपलब्धता के लिए #पहाड़_परिवर्तन_समिति के पेज पर जाकर मैसेज द्वारा अपने ग्राम का पंजीकरण करवा सकते हैं। #पहाड़_परिवर्तन_समिति के पेज तक पहुँचने के लिए नीचे दी हुई लिंक का उपयोग कर सकते हैं।  जल्द ही उत्तराखंड के सभी ज़िलों में लगभग 105 फ़र्स्ट एड बॉक्स पहुँचा दिए जाएँगे।
https://www.facebook.com/PahadParivartan/
आगे वह कहते हैं कि पहाड़ परिवर्तन समिति आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है, आशा है आपको कभी भी इन दवाइयों की आवश्यकता ना पड़े, परंतु मुश्किल घड़ी में ये बॉक्स आपके हित में ज़रूर प्रयोग होगा। 
तो अगर आप भी दूर दराज गाँव में हैं तो पहाड परिवर्तन समिति के फेसबुक पेज पर जाकर इस मेडिकल किट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं

Post a Comment

0 Comments