UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

पौड़ी : आस्था के नाम पर लापरवाही पडी मंहगी अब लगभग पूरा गांव कोरोना पाॅजिटिव

पौड़ी : आस्था के नाम पर लापरवाही पडी मंहगी अब लगभग पूरा गांव कोरोना पाॅजिटिव 
पौड़ी: कहते हैं भगवान भी उनकी रक्षा करता है जो अपनी सुरक्षा खुद करते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के सिलेथ गांव से जहाँ एकबार फिर आस्था के नाम पर लापरवाही अब पुरे गाँव पर भारी पडती नजर आ रही है ज्ञात हो कि गांव में एक साथ 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें करीब 12 लोग वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। 

 पौड़ी जिले के पोखडा ब्लॉक के सिलेथ गांव में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था। रामलीला के दौरान कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पाई गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की सैंपलिंग की। जांच रिपोर्ट में 39 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों की सैंपलिंग कर जांच कर रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार सिलेथ गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। गांव में वर्तमान में 285 लोग निवास करते हैं। विगत 7 दिसम्बर को स्वाथ्य विभाग द्वारा उक्त गांव के 86 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे। जिसमें से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव को सील कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments