मौसम अपडेट : प्रदेश में ठंड का कहर, अगले पांच दिन पाला पड़ने को लेकर यलो अलर्ट
देहरादून :प्रदेश में सर्द हवाएँ कहर बरपा रही हैं मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम घने कोहरे ने परेशानी में इजाफा किया है तो पर्वतीय इलाकों में बर्फीली हवा बेचैन कर रही है। प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से कम रहा। उत्तराखंड में सबसे सर्द पिथौरागढ़ रहा। यहां पारा .5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दूसरी ओर ऊधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम रहा। यहां अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह परिस्थिति 20 साल बाद बनी है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को कई स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना जताई है। पाले को देखते हुए विभाग ने अगले पांच दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में कोल्ड डे कंडीशन बन सकती है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर------------अधि.------------न्यून.
देहरादून---------20.7--------03.1
उत्तरकाशी------16.4--------03.2
मसूरी------------14.4--------03.1
टिहरी------------15.6--------02.6
हरिद्वार----------20.3--------07.9
जोशीमठ---------09.2--------01.6
पिथौरागढ़-------16.9--------0.5
अल्मोड़ा----------19.3--------01.6
मुक्तेश्वर---------14.8--------01.8
नैनीताल----------13.5--------04.0
यूएसनगर---------12.8--------04.7
चम्पावत---------15.4--------01.3
0 Comments