प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे ‘होम एग्जाम’, परीक्षा के बिना अगली क्लास में प्रोन्नत होंगे छात्र
देहरादून :कोरोना महामारी के कारण इस शैक्षिक सत्र में होम एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। पांचवीं से नौवीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट दी जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकती है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, इस साल केवल बोर्ड की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी।
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक छुट्टियां रहती हैं। सचिव ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से आठ महीने से ज्यादा वक्त तक स्कूल बंद रहे। सर्दियों की छुट्टियों से माध्यमिक स्कूलों को मुक्त रखा जाएगा। वे बोले, बाकी स्कूल फिलहाल बंद ही हैं।
0 Comments