किसान आंदोलन उतराखंड : दिल्ली में आंदोलित किसानों के समर्थन में भाकियू टिकैत, सौंपेगी ज्ञापन
रुड़की :दिल्ली के आंदोलित किसानों के समर्थन में भाकियू टिकैत के पदाधिकारी जेएम को आज ज्ञापन सौंपेंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन के पदाधिकारी जगह-जगह ज्ञापन अधिकारियों को देंगे। वहीं शासन में बैठे लोगों तक किसानों की मांगों को पहुंचाने का काम करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि संगठन लगातार दिल्ली में आंदोलित हरियाणा व पंजाब के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस बाबत हाईवे जाम और दिल्ली में धरने में पहुंचकर सहयोग दिया जा रहा है।
बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने आह्वान किया है कि 14 दिसंबर को जगह-जगह किसानों की मांगों को लेकर सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाए। इसी क्रम में सोमवार को रुड़की में जेएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं किसानों की मांगों को शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। बताया कि सरकार ने तीन कृषि कानून लागू कर जो तानाशाही दिखाई है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन को किसी भी हद तक लेकर जाना पड़े।
0 Comments