कुंभ मेला 2021: 27 फरवरी से शुरू होगा कुंभ, एक हफ्ते पहले सरकार जारी करेगी अधिसूचना
देहरादून : कोरोना संकट के साये में हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि माघ पूर्णिमा पर 27 फरवरी से कुंभ मेले की शुरुआत होगी। इससे एक हफ्ते पहले 20 फरवरी के आसपास इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही अब यह भी साफ हो गया है कि कुंभ मेला की अवधि दो माह होगी। पहले यह अवधि 48 दिन रखने का प्रस्ताव था। 27 अपै्रल तक चलने वाले कुंभ के दौरान चार शाही स्नान होंगे।
हरिद्वार में कुंभ के दिव्य, भव्य आयोजन के हिसाब से सरकार तैयारियों में जुटी है, लेकिन कोरोना के मामलों ने पेशानी पर बल भी डाले हुए हैं। सरकार की सबसे बड़ी चिंता कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम है। इस हिसाब से भी तैयारियां की जा रही हैं, मगर लाखों की तादाद में उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए कोरोना के दृष्टिगत व्यवस्थाएं जुटाना कोई आसान काम भी नहीं है। हरिद्वार में अमूमन कुंभ की अधिसूचना दिसंबर में होती थी और जनवरी से इसकी शुरुआत मानी जाती थी। इस मर्तबा बदली परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व में कुंभ मेले की अवधि 48 दिन करने का प्रस्ताव किया गया। साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया था कि वह फरवरी आखिर में कुंभ की अधिसूचना जारी करेगी। अब जबकि कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है तो सरकार का मनोबल भी बढ़ा है। इसे देखते हुए कुंभ मेले की अवधि दो माह करने का निर्णय लिया गया है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 27 अपै्रल तक चलेगा। 20 फरवरी के आसपास कुंभ मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी।
0 Comments