किसान आंदोलन के बीच पंजाब में अनाज के 40 गोदामों पर CBI का तबातोड छापेमारी
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने पंजाब में लगभग 40 अनाज के गोदामों पर एक्शन लिया है. सूत्रों ने बताया है कि राज्य में लगभग 40 अनाज के गोदामों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापे मारे हैं और संग्रहित किए गए चावल-गेहूं के नमूने लिए गए हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि सीबीआई गुरुवार रात से ही छापे मार रही है और इसमें पैरामिलिट्री फोर्स की मदद भी ला जा रही है.
जो गोदाम छापेमारी के शिकार हुए हैं, उनमें से कुछ पंजाब खाद्यान्न संग्रहण निगम (PUNGRAIN), कुछ पंजाब वेयरहाउसिंग और कुछ भारतीय खाद्य निगम (FCI) के हैं. हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सीबीआई किन इलाकों में छापेमारी कर रही है, लेकिन सूत्रों ने यह बताया है कि एजेंसी ने 2019-20 और 2020-21 में संग्रह किए गए चावल और गेहूं के सैंपल जब्त किए हैं.
यह छापेमारी तब हो रही है, जब किसान आंदोलन, जिसमें अधिकतर किसान पंजाब और फिर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं, के चलते केंद्र सरकार के साथ स्थिति खराब हो रही है. खासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के तहत हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानून- नए कृषि कानूनों- 'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020', 'कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020' और 'आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020' पास किया था, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं.
0 Comments