अच्छी खबर : ऋषिकेश नवनिर्मित रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन. यह होंगी ट्रेने...
ऋषिकेश: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद नए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सोमवार से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इसमें पहली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी और दूसरी प्रयागराज है। जम्मू तवी सप्ताह में एक दिन और प्रयागराज तीन दिन चलेगी। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर करीब 9 महीने पहले बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। कुंभ के आगाज से पहले ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थी, जो आज पूरी हो गई है। कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।
उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के तहत योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के शुरू होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल को आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि योग नगरी से ट्रेनों के संचालन से प्रदेशवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कि कि राज्य में विकास योजनाओं को तय समयसीमा में ही पूरा किया जाएगा ताकि आमजन को किसी भी तरह से कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा।
योगनगरी से इन ट्रेनों का शेड्यूल
दिन ट्रेन का नाम आने का समय रवानगी
सोमवार जम्मू तवी सुबह 10.25 बजे दोपहर 3.40 बजे
सोमवार प्रयागराज दोपहर 1.40 बजे दोपहर 2.25 बजे
गुरुवार हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 8.50 बजे
गुरुवार उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 5.55 बजे
0 Comments