UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

टिहरी : गहरी खाई में गिरी पर्यटक कार दंपति की मौत, तीन घायल

टिहरी : गहरी खाई में गिरी पर्यटक कार दंपति की मौत, तीन घायल
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर धनोल्टी जा रहे पर्यटकों का वाहन झील के पास खड्ड में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार एक दंपति की मृत्यु हो गई जबकि उनके 2 पुत्रों सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सोमवार देर रात जाख-डोबरा मोटर मार्ग पर उप्पू सिराईं गांव के पास हुई, जहां हाल में बने डोबरा-चांठी पुल घूमकर वापस धनोल्टी जा रहे पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर टिहरी बांध झील की ओर खड्ड में जा गिरा। उपजिलाधिकारी सदर पीआर चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव अभियान चलाया। हादसे में मोनिका सिंघल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति, 2 पुत्र तथा वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान मोनिका के पति अजय सिंघल की भी मृत्यु हो गई जबकि उनके 2 पुत्रों-सूर्यांश और शौर्य तथा वाहन चालक प्रमोद पाल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं।

Post a Comment

0 Comments