जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल, अगस्त 2019 से बंद थी सर्विस
जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है। जेएंडके प्रधान सचिव रोहित कंसल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेट सेवा अब पूरी तरह से बहाल हो जाएगी।
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने इस साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस सेवा के अभाव में लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। यहीं नहीं छात्रों को पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि, 5 अगस्त 2019 से जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद की गई थी। केंद्र सरकार ने यह कदम आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद उठाया गया था। हालांकि, 2जी इंटरनेट सेवा को 25 जनवरी 2020 को बहाल किया गया था। इसके बाद उधमपुर और गांदरबल में 16 अगस्त 2020 को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा 'ट्रायल बेसिस' पर शुरू की गई थी, जिसे आज भी बरकरार रखा गया है।लेकिन बाकी जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा ही जारी थी।
0 Comments