UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चमोली आपदा: सुरंग से तीन और मैठाणा से बरामद हुआ एक शव, कुल मृतकों की संख्या हुई 55

चमोली आपदा: सुरंग से तीन और मैठाणा से बरामद हुआ एक शव, कुल मृतकों की संख्या हुई 55
 जोशीमठ :बीते रविवार आई जल प्रलय के एक हफ्ते बाद रविवार को तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 16 शव मिले। इनमें से विद्युत परियोजना की सुरंग में से पांच, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास छह, रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला। आज नौवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है। 
 एनटीपीसी ने प्रोजेक्ट निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि तपोवन सुरंग में 135 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है। शवाें को सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित रैणी गांव में पानी के स्तर में वृद्धि का पता लगाने के लिए एक अलार्म सिस्टम लगा दिया है। सूचना विभाग के अनुसार आज एक शव मैठाणा बगड़ में बरामद किया गया है। आज दोपहर तक तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से एक शव बरामद हो चुका है। अब कुल मृतकाें की संख्या 55 हाे गई है। 

Post a Comment

0 Comments