UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

उत्तराखंड में डेंगू और कोरोना पीड़ित कोलकाता की महिला पर्यटक की मौत

उत्तराखंड में डेंगू और कोरोना पीड़ित कोलकाता की महिला पर्यटक की मौत
 देहरादून : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी में डेंगू और कोरोना से पीड़ित 28 वर्षीय महिला पर्यटक की मौत हो गई। गुरुवार को स्वास्थ्य बिगड़ने पर महिला को सीएचसी मुनस्यारी भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान मरीज में डेंगू और कोरोना की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने मरीज को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन पिथौरागढ़ पहुंचने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया। कोलकाता के सुबरजीत साह पत्नी लीला (28) और चार साल की बेटी निहारिका के साथ बीती 24 फरवरी को घूमने के लिए मुनस्यारी पहुंचे थे।

गुरुवार को लीला का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। पति उन्हें उपचार के लिए सीएचसी मुनस्यारी ले गए। यहां जांच के दौरान लीला में डेंगू की पुष्टि हुई। उपचार के दौरान उनको सांस लेने में भी दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने कोरोना जांच करायी, जिसमें वो कोरोना संक्रमित भी मिलीं। स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आनन-फानन से 108 की मदद से लीला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन क्वीटी के पास उसने दम तोड़ दिया। जिले में यह डेंगू का पहला मामला है, जबकि मुनस्यारी विकासखंड में कोरोना से पहली मौत हुई है। घटना से स्वास्थ्य विभाग व सीमांत क्षेत्र में हड़कंप है।


Post a Comment

0 Comments