पिछले हफ्तों से लगातार आग लगाते पेट्रोल-डीजल के दाम, उत्तराखंड में आज ये है कीमत
देहरादून :देहरादून में पिछले हफ्तों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को पेट्रोल 30 पैसे व डीजल 36 पैसे की बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 89.44 और 81.61 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है
यह अभी तक के सबसे अधिक दाम हैं। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार हो गई है। वहीं, देश के चुनिंदा राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
शहरों में आज इतनी है कीमत
शहर - पेट्रोल - डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून - 89.44 - 81.61
रुद्रपुर- 89.02- 81.23
अल्मोड़ा - 89.67 - 81.83
पिथौरागढ़ - 90.86 - 83.03
हरिद्वार- 88.89 - 81.07
ऋषिकेश -88.92 - 81.01
मसूरी - 90.25 - 82.27
रानीखेत - 68, - 81.80
बागेश्वर - 89.69 - 81.88
देहरादून के पेट्रोल पंपों की मशीनों को अपडेट
वहींं पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंचने की आशंका के मद्देनजर देहरादून के पेट्रोल पंपों की मशीनों को अपडेट कर दिया गया है। मशीनों में अभी तीन अंकों या उससे ज्यादा के नंबर फीड करने की व्यवस्था नहीं थी।
देहरादून में भी अभी तक इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन व भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों की मशीनों में सिर्फ दो अंकों यानी 99.99 रुपये तक ही दाम फीड किए जा सकते थे। पंप मालिकों को चिंता सता रही थी कि अगर पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंच गए तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी। इस लिए पेट्रोल पंपों की मशीनें अपडेट कर दी गई हैं।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
0 Comments