UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम का बारिश व बर्फबारी का अलर्ट


मौसम अपडेट : प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम का बारिश व बर्फबारी का अलर्ट 
 देहरादून :उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 26, 27 और 28 फरवरी को बारिश का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। अगले दो दिन दून समेत 6 जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग के कुछ स्थान एवं टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ वर्षा की संभावना है।

ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 27 फरवरी को भी यहां बारिश का अनुमान है। वहीं, 28 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों के विशेषकर ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि, राज्यभर में एक मार्च को मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं, मौसम खराब होने की वजह से चमोली जिले में चल रहे राहत व बचाव कार्य में खलल पड़ सकता है। मौसम के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments