UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कुंभ मेला 2021: नैनीताल हाई कोर्ट के फरमान पर अब रोजाना होंगे 50 हजार कोरोना टेस्ट

कुंभ मेला 2021: नैनीताल हाई कोर्ट के फरमान पर अब रोजाना होंगे 50 हजार कोरोना टेस्ट
हरिद्वार : नैनीताल हाईकोर्ट  ने उत्तराखंड सरकार को हरिद्वार कुंभ को लेकर आदेश दिया है कि मेला क्षेत्र में रोजाना 50 हजार कोरोना टेस्ट किए जाएं. पार्किंग और घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात किए जाने का आदेश भी हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा नजदीक मिले. इसके अलावा,
मेला क्षेत्र में हो क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती किए जाने की बात हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कही है. कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, उनके लिए भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है.

इसके साथ ही कोर्ट ने कुंभ क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने का आदेश दिया है. इसके अलावा,
घाटों और कुंभ इलाके में जल पुलिस की तैनाती करने का आदेश तीरथ सरकार को दिया है. कोर्ट ने
कहा कि केंद्र की SOP का सख्ती से पालन किया जाए. कोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है.

Post a Comment

0 Comments