मसूरी के बर्लोंगंज में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से गोलवे काटेज से सेंट जार्ज स्कूल तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को यहां आवश्यक सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
लॉकडाउन के इस क्षेत्र के सभी बैंक, दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि बंद रहेंगे। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक सामग्री क्रय की अनुमति होगी। जिला पूर्ति विभाग को उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं। यह नियम अगले आदेशों तक जारी रहेगा।
0 Comments