UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला , सिर्फ प्रदेश के मूल नागरिकों को मिलेगी उपनल से नौकरी

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला , सिर्फ प्रदेश के मूल नागरिकों को मिलेगी उपनल से नौकरी
  
देहरादून: उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) से प्रदेश के मूल निवासी को ही नौकरी दी जाएगी। इसकी जानकारी सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी। कैबिनेट मंत्री के मुताबिक पूरे मामले में एक कमेटी गठित की गई है, जो 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि पिछले दिनों हड़ताल में शामिल रहे किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।

ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर एक होटल में सोमवार को एक मीडिया के बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पूर्व सैनिकों को सिडकुल के जरिए रोजगार दिया जा रहा है। वहीं उपनल से जो भी नाम आगे बढ़ेगा वो प्रदेश का मूल निवासी होगा। जोशी ने कहा कि सिडकुल की स्थापना एनडी तिवारी सरकार में की गई थी, इसमें 70 फीसदी नियुक्तियां उत्तराखंड वासियों को दिए जाने का प्रविधान किया गया था। ऐसे में सरकार की भी यही प्राथमिकता होगी कि इसका सख्ती के साथ पालन किया जाए।

Post a Comment

0 Comments