UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

तीरथ सरकार ने बदला त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला अब शहरों में सभी को 100 रु में पानी कनेक्शन



तीरथ सरकार ने बदला त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला अब शहरों में सभी को 100 रु में पानी कनेक्शन
 देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के एक और फैसले में फेरबदल कर तीरथ सरकार ने शहरों में रहने वाले मध्यम व उच्च वर्ग को सौगात दी है। तीरथ सरकार ने समस्त शहरवासियों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने का फैसला किया है। त्रिवेंद्र सरकार ने शहर में सिर्फ निम्न आय वर्ग को ही 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देने का प्रविधान किया था। अभी मध्यम और उच्च वर्ग को इसके लिए 7018 रुपये देने पड़ रहे हैैं। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने सभी वर्गों को पेयजल कनेक्शन 100 रुपये में देने की मांग को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए यह मसला कैबिनेट बैठक में ले जाने की बात कही है। 

Post a Comment

0 Comments