UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

हरिद्वार : 11 संतों समेत 634 कोरोना पॉजिटिव, आईआईअी रुड़की में मिले 71 संक्रमित

 
हरिद्वार : 11 संतों समेत 634 कोरोना पॉजिटिव, आईआईअी रुड़की में मिले 71 संक्रमित
हरिद्वार : हरिद्वार जिले में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के दिन 634 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। अपर नगर आयुक्त हरिद्वार, जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ और एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के नौ और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो संत कोविड जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कुल 81 संत कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिले में एक कोविड संक्रमित की मौत भी हुई है। हरिद्वार में कोविड संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 71 कोविड संक्रमित मिले। 

मायापुर क्षेत्र में 35, पतंजलि योग ग्राम में 20, पतंजलि योगपीठ में 10 और आचार्यकुलम में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।


Post a Comment

0 Comments