UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

जानकारी : कुंभ मेले के चलते गढ़वाल विवि में नौ से 15 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित,

जानकारी : कुंभ मेले के चलते गढ़वाल विवि में नौ से 15 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित, 
 श्रीनगर : हरिद्वार कुंभ मेले के चलते गढ़वाल विश्वविद्यालय ने नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विवि ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है। संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। वहीं नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेशों पर चल रही पैरामेडिकल की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।

वर्तमान में गढ़वाल विवि में स्नातक, स्नाकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश का संज्ञान लेते हुए नौ से 15 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। स्थगित परीक्षाओं की तिथि जल्दी गढ़वाल विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।



Post a Comment

0 Comments