उत्तराखंड : सितारगंज सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 21 कैदी मिले पॉजिटिव
सितारगंज(ऊधमसिंह नगर): सितारगंज सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण फैलने से एक बार फिर खलबली है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 154 कैदियों और 4 कर्मचारियों के रैंडम सैंपल लिये थे। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 21 कैदी संक्रमित पाए गए। संक्रमित कैदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है। सीएमएस डॉ.राजेश आर्य ने बताया कि सभी संक्रमित कैदियों के लिए दवाओं की किट जेल में भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन से सभी संक्रमित कैदियों को अलग शिफ्ट करने को कहा गया है।
गंभीर स्थिति मिलने पर रुद्रपुर अस्पताल में शिफ्ट किए जाएंगे। सेंट्रल जेल में अधिकांश कैदी सजायाफ्ता हैं। इसमें उम्र कैदी व खूंखार कैदी हैं। इनको परिसर से बाहर ले जाने के लिए पुख्ता इंतजाम करना पड़ता है। पूर्व में संक्रमित कैदी रुद्रपुर से फरार भी हो चुके हैं। ऐसे में जेल में संक्रमण फैलने पर कैदियों की सुरक्षा चुनौती बन सकती है। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि जेल में सभी कैदियों, कर्मचारियों, अफसरों का आरटीपीसीआर सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है। उधर, मामले को लेकर जेल प्रशासन से संपर्क नहीं किया जा सका।
0 Comments