UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी नगर पालिका में कोविड कर्फ्यू




कोरोना उतराखंड : डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी नगर पालिका में कोविड कर्फ्यू
देहरादून और ऋषिकेश के शहरी इलाके के बाद अब जिले में डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन इलाकों में कर्फ्यू का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिले में देहरादून नगर क्षेत्र और ऋषिकेश नगर पालिका क्षेत्र में बीते सोमवार शाम सात बजे आने वाले सोमवार सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। इन क्षेत्रों के साथ ही जिले के अन्य नगर निकायों में अब तेजी से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर पालिका डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी क्षेत्र में भी कोविड कर्फ्यू लगा दिया है। डीएम ने बताया कि इन नगर निकायों में देहरादून और ऋषिकेश नगर क्षेत्र की तरह आने वाले सोमवार सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्रों में आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उल्लंघन करने पर महामारी अधिनिमय के तहत कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments