उत्तराखंड बड़ी खबर : स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा स्थगित, LT परीक्षा पर भी खतरा
देहरादून: कोरोना का असर अब भर्तियों और परीक्षाओं पर भी नजर आने लगा है। सरकार ने कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए स्टाफ नर्स (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि एलटी भर्ती परीक्षा पर भी सरकार जल्द फैसला ले सकती है। हालांकि परीक्षा को समय पर संपन्न कराने के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।
उत्तराखंड की चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2,621 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाना हुआ था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों से 18 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। अग्रिम आदेश आने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
0 Comments