UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 18 से बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट


मौसम अपडेट : उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 18 से बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट  
देहरादून : मौसम विभाग ने 18 और 19 मई के लिए भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 17 को एक दिन मौसम शुष्क रहने के बाद फिर मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जगहों में मौसम शुष्क रहेगा। सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं- कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा व अच्छी धूप निकली रहेगी। 18 से एक बार फिर मौसम में तब्दीली आएगी और पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम व भारी बारिश, बर्फबारी हो सकती है। 19 को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश व मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। साथ ही तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 20 व 21 को भी मौसम खराब ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments