UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : कल 21 मई को राशन की दुकानों के साथ खुलेंगे जनरल स्टोर, यह होगा समय

कोरोना उतराखंड : कल 21 मई को राशन की दुकानों के साथ खुलेंगे जनरल स्टोर, यह होगा समय
  देहरादून :कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में कहर बरपा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को यह निर्देश दिए गए हैं कि 21 मई शुक्रवार को राशन की दुकान के साथ-साथ जनरल स्टोर की दुकानें भी खोली जाएंगी और अब समय 7 से 10 की जगह 7 से 12 बजेप्प तक का कर दिया गया है।

दरअसल राज्य में 10 मई से लॉकडाउन चल रहा है। इसे 18 मई को फिर से एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके तहत 18 और 21 मई को ही राशन की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए थे। उस आदेश में समय 7 से 10 था लेकिन हालातों को देखते हुए गुरुवार को जो आदेश जारी किए गए है उसके अनुसार राशन और जनरल स्टोर की दुकान सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोली जाएंगी।

 क

Post a Comment

0 Comments