UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कोरोना उतराखंड : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, स्टूडेंट्स को किया जाएगा प्रमोट



कोरोना उतराखंड : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, स्टूडेंट्स को किया जाएगा प्रमोट
कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं। 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थीं। शुक्रवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आदेश जारी किए गए, जिसमें यह आदेशित किया गया कि कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त की जा रही हैं।
 सचिव मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षा पहले रद्द कर दी गयी थीं। अब 12वीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के साथ परीक्षा कराने की योजना थी, लेकिन अब परीक्षा को निरस्त करने का ही फैसला लिया गया है।

नंबरों से असंतुष्ट होने पर स्टूडेंट्स के पास ये ऑप्शन
सचिव ने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। इसमें अंकों का आधार क्या होगा, इसका फैसला करने के लिए एक अलग कमेटी बनाई गई है। अगर कोई छात्र अपने अंको से संतुष्ट नहीं होगा तो वह स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments