फिर छलका पुर्व सीएम का दर्द, कहा-मैं थक चुका था इसलिये ऊर्जावान को सौंपी गई कमान
काशीपुर : मैं काम करते हुए थक चुका था। इसलिये ऊर्जावान व्यक्ति को लगाया गया है। जिससे हम और ऊर्जा से काम कर सकें। यह बात बुधवार को काशीपुर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ को पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही। उन्होंने कहा वह अच्छा काम कर रहे हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा और सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बुधवार को पूर्व सीएम रावत रामलीला मैदान में भाजयुमो के रक्तदान शिविर के शुभारंभ से पूर्व वार्ता कर रहे थे। चुनाव में त्रिवेंद्र या तीरथ किसके कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाने के सवाल पर उन्होंने कहा भाजपा सरकार 18 मार्च 2017 से चल रही है। तब भी टीएसआर थे और आज भी टीएसआर हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर कहा कांग्रेस का ऐसा स्वभाव रहा है। उन्होंने देश के कई राज्यों में 75-77 बार आपातकाल लगाया है। कहा 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा और सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पूर्व सीएम ने कहा भाजपा ने एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी होने के कारण पूरे देश में सेवा ही संगठन कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत कोरोना काल में जरूरतमंदों को दवाओं की किट, राशन किट तथा घर-घर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाये गये। महामारी में प्रदेश के ब्लड़ बैंक खाली हो गये। ऐसे में पूरे प्रदेश में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से पहले रक्तदान और बाद में टीकाकरण कराने को कहा जा रहा है
0 Comments