UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

प्रताप नगर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न बढती मंहगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रताप नगर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न
बढती मंहगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
 आज 28 जून 2021 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा टिहरी जनपद के समन्वयक  राहुल चौहान  द्वारा प्रताप विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक सभागार प्रताप नगर  में ली गई।
 राहुल चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत कर 2022 की विधानसभा चुनाव  के लिए अभी से जुट जाना चाहिए ।उन्होंने  कहा कांग्रेस पार्टी ने  इस देश और प्रदेश की प्रगति के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है ।कांग्रेस पार्टि का अपना एक गरिमामय इतिहास रहा है। देश की आजादी से  लेकर वर्तमान तक कांग्रेस ने देश को सुई से लेकर सबल तक कुदाल से लेकर कम्प्यूटर तक पहुंचाने का काम किया है ।
भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ धर्म संप्रदाय की राजनीति करते हैं उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है 
उत्तराखंड प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा प्रताप नगर  विधानसभा में हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत सारे काम किए चाहे ओवेशी का मामला हो दूर दराज के गांव में सड़क, बिजली,  पानी से लेकर हर क्षेत्र में हमने काम किया है। उन्होंने कहा भाजपा को अपना 2017 का चुनावी घोषणा  याद करना चाहिए ओणेश्वर महादेव में जो उन्होंने प्रतापनगर को केंद्रीय OBC सूची में शामिल करने का वादा किया था ।आज वह भाजपा को पूरा करने चाहिए ।
डीजल और पेट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।
टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की भाजपा ने जनपद  के साथ-साथ विधानसभा प्रतापनगर के  विकास का जो पहिया दौड़ रहा था उसे जाम कर दिया  है। इन साढ़े चार बर्षों में 10 मीटर सड़क भी नही बनी ।गरीबों के राशन कार्ड आज तक ऑनलाइन नही हुए जिसे गरीब जनता राशन की लिए तरस रही है। गोरा देवी कन्या धन योजना में बेटियों के साथ भेदभाव हुआ है सुकन्यासमृद्धि योजना का स्वीकृत पैसा आज तक पात्र अभ्यर्थियों को नही मिला है। उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद् रमौला ,ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ,मान सिंह रौतेला, भरत सिंह बुटोला, प्रदेश सचिव नरेंद्र राणा प्रभारी अरुणोदय सिंह  नेगी , मकान लाल , धूम सिंह रागढ़,  कपिल जोशी,रमेश बगियाल, बलबीर कोहली, सूरबीर भंडारी,पुरषोत्तम सिंह,बर्फचन्द रमोला,जोत सिंह बिष्ट,मनीश कुकरेती,नरेश बिष्ट,राजेश रावत,सुरेश राणा, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments