कोटद्वार : एक लाख रूपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार पुलिस ने एक लाख रूपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोटद्वार पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने टीम को तस्करों के खिलाफ चेकिंग करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती सोमवार देर सांय उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, अमरजीत के साथ माल गोदाम लकड़ीपड़ाव के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक मिली। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहरुख पुत्र अब्दुल रहमान निवासी रसीदिया मस्जिद कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी बताया। अभियुक्त ने पुलिस को यह भी बताया कि वह स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर कोटद्वार क्षेत्र में युवक-युवतियों को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लाया था। कोतवाल नरेंद्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि 10 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत 1,00000 (एक लाख) रूपये है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
0 Comments