UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

जानकारी : गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में बंपर नौकरियां 10वीं और 12वीं पास जल्द करें आवेदन

जानकारी : गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में बंपर नौकरियां 10वीं और 12वीं पास जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली: गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन उत्तराखंड के कमांडेंट ने स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ब्लैकस्मिथ, कुक , बूटमेकर, वाशरमैन, बारबर, स्वीपर और रेंज चौकीदार पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसका भर्ती विज्ञापन 17 से 23 जुलाई के रोजगाार समाचार में प्रकाशित हुआ है. आवेदन विज्ञापन जारी होने के तीन सप्ताह तक किया जा सकता है. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं पास के साथ आयु 18 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को तीन साल, दिव्यांग को दस साल और एक्स सर्विसमैन को तीन साल की राहत मिलेगी. इसके लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए करना है. अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

वैकेंसी का विवरण


स्टेनोग्राफर- 01 पद
क्लर्क- 02 पद
ब्लैकस्मिथ- 01 पद
कुक- 05 पद
बूटमेकर- 01 पद
वाशरमैन- 01 पद
बारबर- 04 पद
स्वीपर- 02 पद
रेंज चौकरीदार- 01 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

स्टेनोग्राफर- 12वीं पास होने के साथ 80 शब्द प्रति मिनट की दर से हिंदी और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 का मिनट ट्रांसक्रिप्शन.
क्लर्क- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड.
ब्लैकस्मिथ- 10वीं पास होने के सा संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा.
कुक- 10वीं पास होने के साथ कुकरी ट्रेड में प्रोफिएंसी
बूटमेकर- 10वीं पास होने के साथ कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर कैरीआउट करने में सक्षम, बूट मेकिंग में दक्ष.
वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ सिविलियन/मिलिट्री कपड़े धुलने में दक्ष.
बारबर- 10वीं पास होने के साथ हेयरकटिंग में दक्ष होना चाहिए.
स्वीपर और रेंज चौकीदार- 10वीं पास होना चाहिए.



इतनी मिलेगी सैलरी-

स्टेनोग्राफर- 25900 से 81100 रुपये प्रति माह
क्लर्क,कुक और बूटमेकर- . 19900 से 63200 रुपये प्रति माह
ब्लैकस्मिथ और अन्य पद- 18000 से 56900 रुपये प्रति माह

Post a Comment

0 Comments