आफत की बारिश : लगातार बारिश के चलते 194 सड़कों पर यातायात ठप,जगह-जगह फंसे यात्री
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से अलग अलग जिलों में कुल 194 सड़कें बंद हो गई हैं। इस वजह से राज्य के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सड़क खोलने के काम में बाधा आ रही है जिससे बहुत कम सड़कें खोलने में कामयाबी मिल रही है। राज्य में शनिवार तक कुल 236 सड़कें बंद थी। रविवार को हुई बारिश से 52 और सड़कें बंद हो गई। जिस वजह से कुल बंद सड़कों की संख्या 288 पहुंच गई। हालांकि विभाग की ओर से दिनभर प्रयास करने के बाद राज्य भर में 94 सड़कों को ही खोला जा सका।
इसके बाद अब राज्य में 194 सड़कें बंद रह गई हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि विभाग की कुल 85 सड़कें बंद हैं जबकि 109 सड़कें पीएमजीएसवाई की बंद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में सड़कों को खोलने के लिए 330 जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कई सड़कें बड़ी मात्रा में टूट गई हैं इसलिए उन्हें खोलने में लम्बा वक्त लग रहा है। चिंता की बता है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को सड़क खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
0 Comments