UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

प्रदेश में भू कानून लागू कराने को लेकर उमेश कुमारके अहवान पर शाम ढलते ही रोशनी से नहाया उतराखंड

प्रदेश में भू कानून लागू कराने को लेकर उमेश कुमार
के अहवान पर शाम ढलते ही रोशनी से नहाया उतराखंड
उत्तराखण्ड : ज्ञात हो कि पहाडों में लगातार पहाड़ी संस्कृति का विनाश होते देख भू कानून की मांग आग की तरह पहाडी जनमानस के अंदर जोर पकड रही है और  एकबार फिर पहाडी की आवाज को अंजाम तक पंहुचाने का बीड़ा अपने कंधों पर लिया है बहुत कम समय में पहाड के दिलों गहरी छाप बनाने वाली पहाड़ परिवर्तन समिति ने, 
ज्ञात हो कि कल पहाड़ परिवर्तन समिति के अध्यक्ष / वरिष्ठ पत्रकार/ समाजसेवी श्री उमेश कुमार ने हर पहाडी जनमानस से भू कानून के समर्थन में आज रात आठ बजे अपने घर में मोमबत्ती/ दिया जलाने का अहवान किया था, जिसके बाद आज शाम ढलते ही प्रदेश में रोशनी का सैलाब आ गया सैंकड़ों लोगों बच्चे, बुढों, जवानों, ने रोशनी जलाकर अपने समर्थन का ऐलान किया
 जिस से अभिभूत होकर पहाड़ परिवर्तन समिति के संस्थापक अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड में भू कानून की लड़ाई को वो आगे एक बड़ा रूप देने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भू कानून उत्तराखण्ड वासियों का हक है इसके लिए आगे की रूप रेखा तैयार की जा रही है और आम जन मानस के हकों से जुड़े इस आंदोलन को लागू करवाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के जल ,जंगल और जमीन के इस आंदोलन में हजारों की सँख्या में युवा जुड़ रहे हैं जो इस आंदोलन में अपनी ऊर्जा से मजबूती देंगे।

Post a Comment

0 Comments