भू-कानून के समर्थन में सडकों पर दिखा युवाओं का आक्रोश,श्रीदेव सुमन को याद कर निकाली रैली
हल्द्वानी : भू-कानून की मांग जोर पकड़ चुकी है। जननायक श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर बुद्ध पार्क में एकजुट हुए युवाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद नैनीताल रोड पर रैली निकाली हुंकार भरी। इस दौरान युवाओं ने सरकार व नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पहाड़ पर जमीन बचेगी तभी लोग भी रहेंगे। अगर जमीन और जनता ही नहीं रही तो इन नेताओं का भविष्य भी खत्म हो जाएगा।
बुद्ध पार्क में रविवार को अलग-अलग शहरों के अलावा दिल्ली में रहने वाले कुछ उत्तराखंडी भी पहुंचे थे। वंदे मातरम गु्रप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भू-कानून, इनर लाइन परमिट सिस्टम व मूल निवास 1950 आॢटकल 371 को जल्द लागू करने की मांग की गई। इस दौरान युवाओं में आक्रोश साफ नजर आया उनका कहना है कि पहाड़ पर तेजी से जमीनों को बिक्री होने के कारण बाहरी लोगों का अतिक्रमण बढ़ रहा है। ऐसा न हो कि एक दिन कुछ बचे ही न। सरकार को समझना चाहिए कि यह मुद्दा कुछ युवाओं का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का है इसलिए उन्हें भू-कानून के साथ आर्टिकल 371 व इनर लाइन परमिट सिस्टम भी हर हाल में चाहिए। ताकि उत्तराखंडी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके
ज्ञात हो कि भू कानून को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचंड रूप से शुरू हुई मुहिम सरकार की अनदेखी के बाद अब सडकों पर उतर आई है और युवाओं के आक्रोश को देखकर यही लग रहा है कि जल्द इस पर तत्काल कोई कदम ना उठाया गया तो यह सैलाब बन जाएगी
0 Comments