टिहरी : घनसाली मोटर मार्ग पर पानी के टैंकर और स्कूटी की टक्कर, युवक की मौके पर मौत
नई टिहरी : उत्तराखंड के नई टिहरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घनसाली मोटर मार्ग पर सुबह एक पानी के टैंकर और स्कूटी की टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब नौ बजे टिहरी डैम के टिपरी-जीरो ब्रिज मोटर मार्ग पर एडिट वन के पास हुआ। एचसीसी कंपनी के टैंकर संख्या यूके-07 सीए0375 के अचानक ब्रेक फेल हो गए।
काफी दूर तक घिसटता रहा स्कूटी सवार
इस दौरान टैंकर सामने से आ रही स्कूटी uk07 डीबी 4888 से टकरा गया। ब्रेक फेल होने की वजह से स्कूटी काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। जिससे स्कूटी सवार किशन सिंह(26) पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम टुंगरी, चमोली की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक टिहरी बांध परियोजना की कंपनी कंपनी में कार्य करता था। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Comments