पिथौरागढ़ : धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही, दो शव बरामद, कई लोग लापता, घर मलबे मे समाए
पिथौरागढ़ :उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात बारिश शुरू हुई तो कुदरत का कहर जमकर बरपा। धारचूला के जुम्मा गांव में भारी बारिश के बाद भारी तबाही मच गई। आपदा में कई घर जमींदोज हो गए तो कई लोग लापता हैं। अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
जिलाधिकारी आशीष चौहान और पुलिस अधिक्षक सुखबीर सिंह भी हेलीकॉप्टर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हेलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।
देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। वहीं, एनडीआरएफ भी क्षेत्र में भेजी गई है। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिए हैं
उधर, चंपावत के टनकपुर में शारदा नदी उफान पर आ गई। नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि नदी का पानी स्नानघाट के ऊपर से आसपास की कॉलोनी तक पहुंच गया। यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर जुम्मा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावितों को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। राहव व बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
घटना रात करीब दो बजे की है। रविवार की रात धारचूला और नेपाल के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद रात से ही काली नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था। तपोवन एनएचपीसी में बने आवासीय परिसर तक काली नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान तीन वाहन भी बह गए।
धारचूला पुलिस प्रशासन की ओर से नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोगों को अलर्ट किया गया। नदी किनारे रहने वाले अधिकांश लोगों ने जागकर पूरी रात बिताई। इसी बीच जुम्मा गांव में भारी भूस्खलन हो गया और जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, करीब सात लोग लापता हो गए। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है। अभी तक दो बच्चों के शव मिले हैं। टीम का कहना है कि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण मलबा हटाने में देरी हो रही है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
उधर, चंपावत के टनकपुर में शारदा नदी उफान पर आ गई। जिससे कई घरों में पानी भर गया। प्रशासन ने कॉलोनी के लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थान में जाने को कहा है। वहीं जल पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर मुस्तैद बने हुए है।
0 Comments