उतराखंड बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को अगले हफ्ते से मिलेंगी मार्कशीट
देहरादून :उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की मार्कशीट अगले सप्ताह से मिलेंगी। सभी मार्कशीट बोर्ड कार्यालय पहुंच चुकी हैं, जिनकी अगले कुछ दिनों तक जांच की जाएगी। जिसके बाद इन्हें संबंधित स्कूलों में भेजा जाएगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि कोरोना काल के चलते वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं।
जिसके बाद दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को पिछली कक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर उत्तीर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने करीब ढाई लाख विद्यार्थियों की मार्कशीट तैयार की हैं। यह सभी मार्कशीट बोर्ड ऑफिस पहुंच चुकी हैं। अगले सप्ताह तक मार्कशीटों को स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां से संबंधित छात्र-छात्राएं इन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments