UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

दुखद : बेकाबू होकर टिहरी झील में ग‍िरी कार, तीन लोग डूबे, दो के शव बरामद

दुखद : बेकाबू होकर टिहरी झील में ग‍िरी कार, तीन लोग डूबे, दो के शव बरामद
उत्तराखंड में शुक्रवार शाम टिहरी-उत्तरकाशी जिले की सीमा पर दर्दनाक हादसा हो गया। चिन्यालीसौड़ स्यांसू के रास्‍ते में एक कार बेकाबू होकर टिहरी झील में ग‍िर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग डूब गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची राहत और बचाव की टीम ने शन‍िवार सुबह दो लोगों के शव बरामद क‍िए। वहीं एक शख्‍स का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। मरने वाले सभी ट‍िहरी ज‍िले के रहने वाले थे। 

जानकारी के मुताब‍िक, शुक्रवार शाम करीब आठ बजे चिन्यालीसौड़ स्यांसू के रास्‍ते पर स्यांसू पुल से करीब 100 मीटर पहले चिन्यालीसौड़ की तरफ से आ रही कार बेकाबू होकर टिहरी झील में गिर गई। सूचना पर राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने रात में खोजनबी की, लेक‍िन सफलता नहीं म‍िली। 

दो लोगों के शव बरामद
शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने ट‍िहरी झील में लापता लोगों की तलाशी का अभ‍ियान चलाया। इस दौरान दो लोगों के शव बरामद हुए, जबक‍ि एक का कहीं पता नहीं चल सका। मरने वालों की पहचान शेर सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी और शीशपाल रावत निवासी स्‍यांसू, टिहरी के रूप में की गई।

Post a Comment

0 Comments