प्रतापनगर : पुर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जनसंपर्क अभियान, घर घर जाकर जाना हालचाल
टिहरी : आज दिनांक 7 सितम्बर2021 को विधानसभा प्रतापनगर के ब्लॉक यूनिट रामगढ़ के ग्राम खरक भेंडी, गंवाल,गांव, महर गांव, सेमवाल गांव, वालकाखाल, काफलपानी, बनकोट में प्रतापनगर के जन जन के नेता पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घर घर जाकर जनसंपर्क कर हालचाल जाना।
विभिन्न जगह ग्रामीणों द्वारा प्रदेश व्यापी बीजेपी सरकार और वर्तमान विधायक के द्वारा जनता से किए गए विकास के नाम पर छल और बेरोजगारी, महंगाई से रोष देखने को मिला।
ग्रामीणों ने विकास पुरुष विक्रम सिंह नेगी के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास व्यक्त करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक संग ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बुद्धि सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृशाली, सेवादल अध्यक्ष विक्रम राणा, जिला सचिव नरेंद्र रावत, जिला सचिव अनिल राणा, शहर अध्यक्ष राजेश्वर बडोनी, पू क्षेत्र पंच. सदस्य बचनी देवी, वि सभा अध्यक्ष आईटी मनीष कुकरेती, पू छात्र संघ अध्यक्ष नवजोत तड़ियाल, जगत राणा, शिव प्रसाद सेमवाल, हंसलाल बडोनी, खुशी दास, शम्भू प्रसाद सेमवाल, विक्रम महर, सूरज सिंह, अभिषेक कठैत, कुशाल सिंह कठैत, दिलबर रावत, सत्य प्रसाद डोभाल, रणवीर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, विजय भट्ट, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments