टिहरी : बंपर तबादले देवेंद्र नेगी नरेंद्रनगर, गोपाल राम घनसाली, प्रेम लाल होंगे उपजिला अधिकारी प्रतापनगर
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी द्वारा एक साथ उपजिला अधिकारियों के बंपर तबादले किये गए हैं, जारी आदेश के अनुसार श्री देवेंद्र नेगी को उपजिला अधिकारी नरेंद्र नगर के साथ उपजिला अधिकारी गजा, पान की देवी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं सुश्री अपुर्वा सिंह उपजिला अधिकारी टिहरी के साथ साथ उपजिला अधिकारी जाखणीधार व कांडीसौड की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि उपजिला अधिकारी धनोल्टी के साथ नैनबाग की जिम्मेदारी श्री लक्ष्मीराज चौहान को सौंपी गई है, इसी के साथ सुश्री सोनिया पंत को उपजिला अधिकारी कीर्तिनगर के साथ उपजिला अधिकारी देवप्रयाग की जिम्मेदारी मिली है, वहीं श्री गोपाल राम होंगे उपजिला अधिकारी घनसाली , जबकि श्री प्रेम लाल उपजिला अधिकारी प्रतापनगर के पद के साथ साथ मदननेगी भी देखेंगे,
0 Comments