मौसम अपडेट : मौसम विभाग का दून सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी चार दिनों के लिए गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। चिंता जताई है कि भारी बारिश की वजह से आमजीवन पर भी असर पड़ सकता है। प्रदेश में पिछले दिनों से जारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन नेशनल हाईवे सहित कई रूट बंद हो गए हैं। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है लेकिन खराब मौसम की वजह से विभाग को रास्ते खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटे में 21.1 एमएम बारश हुई है, जो औसत से 117 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई है। देहरादून में 19.6 एमएम जोकि 130 फीसदी अधिक, चमोली में 56 एमएम जोकि 544 फीसदी अधिक, हरिद्वार में 11 एमएम, पौड़ी में 19.6 एमएम, बागेश्वर में 46.7 एमएम, जो कि औसत से करीब 447 फीसदी अधिक बारिश रही। उत्तराखंड में औसत बारिश 1046.2 एमएम की तुलना में एक जून से 983.6 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है कि पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की आशंका है, जबकि मैदानी जिलों में बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है।
0 Comments