विधानसभा चुनाव-2022:उत्तराखंड में बढाए गए 600 मतदान केंद्र, यहाँ देखें लिस्ट...
देहरादून :विधानसभा चुनाव-2022 से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने राज्य में 617 नए मतदान केंद्र बना दिए हैं। उक्त सभी केंद्र अधिक मतदाता संख्या वाले केंद्रों को तोड़कर बनाए गए हैं। आयोग ने राजनैतिक दलों को इसकी सूचना दी है। प्रदेश में पहले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11024 थी, जो अब बढ़कर 11641 हो गई है। पहले एक केंद्र पर अधिकतम 1400 तक मतदाता पंजीकृत हो सकते थे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने यह संख्या अब अधिकतम 1200 कर दी है ।
इस कारण राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नए मानकों पर प्रदेश में 617 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित करते हुए, इसकी सूची दलों को भेजी है। साथ ही अंतिम मंजूरी के लिए उक्त सूची भारत निर्वाचन आयोग के पास भी भेजी गई है। सर्वाधिक नए केंद्र देहरादून में बढ़े हैं। विदित है कि राजनैतिक दल पूर्व में आयोग के साथ आयोजित बैठक में चुनाव से ठीक पहले नए मतदान केंद्र बनाने पर असहमति व्यक्त कर चुके थे।
दलों का मत है कि अंतिम समय में बदलाव से मतदाताओं को नए केंद्र पर जाने में दिक्कत होगी। साथ ही दलों की बूथ संरचना भी इससे प्रभावित होगी। लेकिन आयोग ने व्यावहारिक कारणों से नए केंद्रों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
ऐसे जाने अपने बूथ को
आयोग अब अपने सभी बूथों की जीआईएस मैपिंग कर चुका है। इस कारण कोई भी मतदाता आयोग के वोटर पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर अपने मतदाता क्रमांक, नाम जैसा विवरण देकर, अपने बूथ की लोकेशन प्राप्त कर सकता है।
कहां कितने नए केंद्र
उत्तरकाशी - 03, चमोली - 16, रुद्रप्रयाग - 06, टिहरी - 24, देहरादून - 167, हरिद्वार - 135, पौड़ी - 38, पिथौरागढ़ - 13, बागेश्वर - 06, अल्मोड़ा - 35, चम्पावत - 13, नैनीताल - 75, यूएसनगर - 86
0 Comments