हेमकुंड यात्रा: आज विधिवत रुप से बंद होंगे गुरु धाम हेमकुंड साहिब के कपाट,
जोशीमठ (चमोली) : चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज बंद होने जा रहे हैं। कपाट दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। सभी तैयारियां भी पूरी ली गई हैं। इस अवसर पर होने वाली अंतिम अरदास में हिस्सा लेने के लिए बहुत से श्रद्धालु घांघरिया पहुंच चुके हैं।
कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से सबद-कीर्तन के साथ शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दोपहर साढ़े 12 बजे इस साल की अंतिम अरदास होगी और इसके बाद दोपहर एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा लिया जाएगा।
फिर गुरु ग्रंथ साहिब को पंजाब के आए विशेष बैंड की धुन के साथ पंज प्यारों की अगुआई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब के गर्भगृह में ले जाया जाएगा। ठीक डेढ़ बजे धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 18 सितंबर को खोले गए थे। बावजूद इसके अब तक 10300 श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक चुके हैं।
0 Comments